देखिए भारत का नया नक्शा, वायरल हो रहा है गलत नक्शा।

भारत की संसद की सिफारिश पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 1947 में गठित जम्मू और कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ ही दो नए केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आए। एक जम्मू कश्मीर तथा दूसरा लद्दाख। इसके साथ ही देश में 28 राज्य तथा 9 केंद्र शासित प्रदेश हो गए।

बताते चलें कि 1947 में जम्मू और कश्मीर राज्य के गठन के समय वहां 14 जिले थे। 2019 में अब 14 जिलों के स्थान पर 28 जिले बनाए गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कारगिल और लेह जिले शामिल किए गए हैं।

31 अक्टूबर 2019 को सर्वे जनरल ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किया गया भारत का नया नक्शा जारी किया गया जिसमें दोनों नवगठित यूनियन टेरिटरी जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख की सीमाओं को नीचे दिए नए नक्शे से समझा जा सकता है -


पिछले दिनों में सोशल मीडिया पर भारत का नया नक्शा वायरल हो रहा है, जो पूरी तरह गलत है। वायरल नक्शे और सही नक्शे को एक साथ रखकर उनका पूरा अंतर समझा जा सकता है -

यह है भारत का नया नक्शा



Comments

Unknown said…
You are right sir ji

Popular posts from this blog

हे प्रभो, इस दास की इतनी विनय सुन लिजिये...

जानिए- अठारह पुराणों के नाम और उनका संक्षिप्त परिचय

आगरा में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले के विरोध में विशाल प्रदर्शन