जानिए- श्री रामजन्मभूमि पर निर्णय देने वाले जस्टिस रंजन गोगोई किस राजवंश से संबंधित हैं और उस राजवंश का गौरवशाली इतिहास
जस्टिस रंजन गोगोई असम के गौरवशाली अहोम राजवंश से संबंधित हैं
अहोम राजवंश का इतिहास-
आसाम के काफी लोगो से मैने उनका इतिहास जाना, तो वे खुद को बाणासुर से जोड़ते है । बाणासुर को महाराज बलि के वंश से जोड़ा जाता है,जिन्होंने भगवान विष्णु को बामन अवतार में 3 पग भूमि दी थी ।। इसी वंश में प्रह्लाद पैदा हुए थे । इसे बाद में दैत्य कुल का नाम भी मिला । दरअसल यह नाग प्रजाति के क्षत्रिय थे ।
अब आपको इस अहोम वंश के वर्तमान इतिहास को जानकर बहुत खुशी होगी, की भारत के कण कण में वीर विराजमान है ।। क्या दक्षिण क्या पूर्व, कहीं से टकराओ, हम हर शत्रु को मिट्टी में मिला सकते है ।।
आपको ज्ञात होगा कि नेशनल डिफेंस एकेडमी में सर्वोच्च पुरस्कार क्या है ??
लासित बोरफुकन अवार्ड --
लासित बोरफुकन एक अहोम था - जो अपने अहोम राजा चक्रध्वज सिंह का सेनापति था ।
#आसाम_के_हिन्दुओ_का_रक्षक - लासित बोरफुकन
इतिहास में पहली बार .......जिसे मौत और हार का डर ना हो
जीत उसके मुकद्दर में तय होती थी , जिसने ना केवल पूर्वोत्तर में हिन्दू धर्म की रक्षा की , बल्कि मुगलो के गरूर को भी कुचल डाला। वो नाम था ------ the legend of lachit Borphukan
भारत का वो हिस्सा जहाँ सूरज सबसे पहले दस्तक देता है , पूर्वोत्तर, जिसे आज हम आसाम कहते है , इसकी राजधानी हुआ करता था रोमपुर , शिवसागर , यहाँ मुगलो की पैरवी करते हुए मीर जुमला ने राजा जयधरत सिंह को परास्त कर किया , इस दुख में उनकी अकाल म्रत्यु हो गयी, जिसके पश्चात् चक्रध्वज सिंह विराजमान हुए , जिन्होंने अपने राज्य के प्रधानमंत्री अतुन बोरा गुहाई , जो बेहद चतुर और हर काम में निपुण एक कूटनीतिज्ञ के साथ मिलकर नए दुर्गों का निर्माण किया, अपनी सेना को संगठित बनाने के लिए उन्होने वीर योद्धा लासित वीरफूकन को अपनी सेना का सेनापति नियुक्त किया , जो हर तरह के युद्ध में पारंगत थे , सेनापति नियुक्त करते समय राजा ने उन्हें सोने की तलवार भेंट की।
राजा चक्रध्वज सिंह ने धीरे धीरे पडोसी राज्यो के साथ मित्रता बढ़ानी शुरू की , मुग़लो के साथ की गयी संधियों को तोडना शुरू कर दिया, यह देखकर मुगलो के फोजदार फिरोज खान ने चक्रध्वज सिन्हा पर दबाव बनाना शुरू किया और कहा की अगर तुमने हमारी संधि तोड़ी तो इसके बहुत ही विनाशकारी परिणाम तुम्हे भुगतने होंगे। इधर इन बातों की परवाह किये बिना ओटन गुहा प्रधानमंत्री और लासित वीरफूकन के साथ मिलकर पहले छोटी जगहों पर जीत हासिल की , फिर अगस्त 1667 में गुवाहाटी पर ही फतह हासिल कर ली , और मुगलो की सेना को पीछे हटना पड़ा तब राजा चक्रध्वज ने कहा था ,"
"अब में दो मुट्ठी चावल सुकून से खा सकूँगा ".......
वहीँ दिल्ली में बैठा औरेंगजेब इस बात से बोखला गया , और 19 दिसंबर 1667 को उसने विशाल सेना जिसमें
5000 बंदूकधारी
1000 तोपेनावो का बहुत बड़ा बेडा
30 ,000 पैदल सैनिक
15000 तीरंदाज
18000 तुर्की घुड़सवार थे
जिसकी कमान रामसिंह को देकर औरन्जेब न ेकहा जाओ और जो हमारे सामने सर उठाये उसका सर कुचल दो ,फ़रवरी तक रामसिंह की सेना ने गुवाहाटी पहुँच कर उसपर फिर से कब्ज़ा कर लिया।
तब लाचित ने कहा था ........" यह बड़े दुःख की बात है की मेरे प्रधानसेनापति रहते मेरा देश भयंकर समश्या से जूझ रहा है , अपने राजा और प्रजा को कैसे इस संकट से दूर करूँ , मैं में पूर्वजो की मान सम्मान की रक्षा कैसे करूँ ,
उसी दौरान रामसिंह ने कूटनीतिक चाल चलते हुए चक्रध्वज को सन्देश पहुँचाया की बोरफुकन ने गुवाहाटी खाली करने की एवज में १ लाख रूपये लिए है , मगर यह चाल प्रधानमंत्री ने कामयाब ना होने दी , इसके पीछे की एक ठोस वजह थी , लाचित का देशप्रेम और और उनका त्याग ,मुगलो की युद्ध नीति पर नजर रखने के लिए गुवाहाटी के नजदीक दुर्ग बनाने की ज़िम्मेदारी अपने मामा को दी , और कहा की एक ही रात में दुर्ग तैयार होना चाहिए , मामा ने कहा आप निश्चिन्त होकर सोइये , दुर्ग तैयार हो जाएगा, आधी रात को लाचित की बेचैनी बढ़ गयी वो रह नहीं पाए और दुर्ग का काम देखने चले गए , जाकर देखा तो मामा और मजदुरसो रहे थे , यह देखकर वीरफूकन आग बबूला हो गए , और कहा
"तुम्हारी मातृभूमि , माँ बहनो की इज्जत खतरे में है और तूम सो रहे हो ??? एक ही वार में मामा की गर्दन अलग करते हुए कहा की देश से बड़ा मामा नहीं। "
फिर खुद खड़े रहकर दुर्ग का काम पूरा करवाया, इसी वजह से मुगलो को जलयुद्ध करना पड़ा , जिसमे वो पारंगत नहीं थे , बल्कि बहुत ही कमजोर थे। इधर युद्ध से पहले लाचित बहुत ही बीमार थे , राजा ने कहा आप युद्ध परना जाए , पर लाचित गए और शुरू हुआ ,
हिन्दू और मुसलमानो के बीच ---सरायघाट का युद्ध
लाचित के पास सेना कम थी इसलिए आसाम की सेना पीछे हटने लगी तब लाचितने सेना से कहा ---'
" हे आसाम के वीर सेनिको , अगर तुममे कोई युद्ध छोड़कर जाना चाहता है अवश्य जाए , किन्तु मेरे राजा ने मुझे दायित्व दिया है , इसलिए जब तक मेरे अंदर प्राण बाकी है में लड़ूंगा , अगर मुग़ल मुझे बंदी बनाकर ले जाना चाहे तो बेशक ले जाए , तुम जाकर राजा से कह देना में उनकी आज्ञाका पालन करते हुए आखिरी वक़्त तक लड़ा , तब लाचित की सेना में ऊर्जा का तीव्र संचार हुआ , मुग़ल सेना परास्त हुई , इस युद्ध के एक साल बाद लंबी बीमारी के कारण इस वीर हिन्दू का देहांत हो गया , आज भी इतिहास में इनके जोड़ का कोई यौद्धा नहीं पैदा हुआ।
आसाम में हर साल २४ दिसंबर को लासित दिवस बनाया जाता है। रक्षा अकादमी के रक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार का नाम भी वीरफूकन के नाम से ही दिया जाता है।इतिहास के इस वीर हिन्दू यौद्धा को मेरा शत शत नमन...
ओर उसी अहोम राजवंश से है -
राममंदिर का फैसला देने वाले रंजन_गोगाई ।।
जय श्री राम
(सौजन्य से- डॉ. मनोज परिहार की पोस्ट)
अहोम राजवंश का इतिहास-
आसाम के काफी लोगो से मैने उनका इतिहास जाना, तो वे खुद को बाणासुर से जोड़ते है । बाणासुर को महाराज बलि के वंश से जोड़ा जाता है,जिन्होंने भगवान विष्णु को बामन अवतार में 3 पग भूमि दी थी ।। इसी वंश में प्रह्लाद पैदा हुए थे । इसे बाद में दैत्य कुल का नाम भी मिला । दरअसल यह नाग प्रजाति के क्षत्रिय थे ।
अब आपको इस अहोम वंश के वर्तमान इतिहास को जानकर बहुत खुशी होगी, की भारत के कण कण में वीर विराजमान है ।। क्या दक्षिण क्या पूर्व, कहीं से टकराओ, हम हर शत्रु को मिट्टी में मिला सकते है ।।
आपको ज्ञात होगा कि नेशनल डिफेंस एकेडमी में सर्वोच्च पुरस्कार क्या है ??
लासित बोरफुकन अवार्ड --
लासित बोरफुकन एक अहोम था - जो अपने अहोम राजा चक्रध्वज सिंह का सेनापति था ।
#आसाम_के_हिन्दुओ_का_रक्षक - लासित बोरफुकन
इतिहास में पहली बार .......जिसे मौत और हार का डर ना हो
जीत उसके मुकद्दर में तय होती थी , जिसने ना केवल पूर्वोत्तर में हिन्दू धर्म की रक्षा की , बल्कि मुगलो के गरूर को भी कुचल डाला। वो नाम था ------ the legend of lachit Borphukan
भारत का वो हिस्सा जहाँ सूरज सबसे पहले दस्तक देता है , पूर्वोत्तर, जिसे आज हम आसाम कहते है , इसकी राजधानी हुआ करता था रोमपुर , शिवसागर , यहाँ मुगलो की पैरवी करते हुए मीर जुमला ने राजा जयधरत सिंह को परास्त कर किया , इस दुख में उनकी अकाल म्रत्यु हो गयी, जिसके पश्चात् चक्रध्वज सिंह विराजमान हुए , जिन्होंने अपने राज्य के प्रधानमंत्री अतुन बोरा गुहाई , जो बेहद चतुर और हर काम में निपुण एक कूटनीतिज्ञ के साथ मिलकर नए दुर्गों का निर्माण किया, अपनी सेना को संगठित बनाने के लिए उन्होने वीर योद्धा लासित वीरफूकन को अपनी सेना का सेनापति नियुक्त किया , जो हर तरह के युद्ध में पारंगत थे , सेनापति नियुक्त करते समय राजा ने उन्हें सोने की तलवार भेंट की।
राजा चक्रध्वज सिंह ने धीरे धीरे पडोसी राज्यो के साथ मित्रता बढ़ानी शुरू की , मुग़लो के साथ की गयी संधियों को तोडना शुरू कर दिया, यह देखकर मुगलो के फोजदार फिरोज खान ने चक्रध्वज सिन्हा पर दबाव बनाना शुरू किया और कहा की अगर तुमने हमारी संधि तोड़ी तो इसके बहुत ही विनाशकारी परिणाम तुम्हे भुगतने होंगे। इधर इन बातों की परवाह किये बिना ओटन गुहा प्रधानमंत्री और लासित वीरफूकन के साथ मिलकर पहले छोटी जगहों पर जीत हासिल की , फिर अगस्त 1667 में गुवाहाटी पर ही फतह हासिल कर ली , और मुगलो की सेना को पीछे हटना पड़ा तब राजा चक्रध्वज ने कहा था ,"
"अब में दो मुट्ठी चावल सुकून से खा सकूँगा ".......
वहीँ दिल्ली में बैठा औरेंगजेब इस बात से बोखला गया , और 19 दिसंबर 1667 को उसने विशाल सेना जिसमें
5000 बंदूकधारी
1000 तोपेनावो का बहुत बड़ा बेडा
30 ,000 पैदल सैनिक
15000 तीरंदाज
18000 तुर्की घुड़सवार थे
जिसकी कमान रामसिंह को देकर औरन्जेब न ेकहा जाओ और जो हमारे सामने सर उठाये उसका सर कुचल दो ,फ़रवरी तक रामसिंह की सेना ने गुवाहाटी पहुँच कर उसपर फिर से कब्ज़ा कर लिया।
तब लाचित ने कहा था ........" यह बड़े दुःख की बात है की मेरे प्रधानसेनापति रहते मेरा देश भयंकर समश्या से जूझ रहा है , अपने राजा और प्रजा को कैसे इस संकट से दूर करूँ , मैं में पूर्वजो की मान सम्मान की रक्षा कैसे करूँ ,
उसी दौरान रामसिंह ने कूटनीतिक चाल चलते हुए चक्रध्वज को सन्देश पहुँचाया की बोरफुकन ने गुवाहाटी खाली करने की एवज में १ लाख रूपये लिए है , मगर यह चाल प्रधानमंत्री ने कामयाब ना होने दी , इसके पीछे की एक ठोस वजह थी , लाचित का देशप्रेम और और उनका त्याग ,मुगलो की युद्ध नीति पर नजर रखने के लिए गुवाहाटी के नजदीक दुर्ग बनाने की ज़िम्मेदारी अपने मामा को दी , और कहा की एक ही रात में दुर्ग तैयार होना चाहिए , मामा ने कहा आप निश्चिन्त होकर सोइये , दुर्ग तैयार हो जाएगा, आधी रात को लाचित की बेचैनी बढ़ गयी वो रह नहीं पाए और दुर्ग का काम देखने चले गए , जाकर देखा तो मामा और मजदुरसो रहे थे , यह देखकर वीरफूकन आग बबूला हो गए , और कहा
"तुम्हारी मातृभूमि , माँ बहनो की इज्जत खतरे में है और तूम सो रहे हो ??? एक ही वार में मामा की गर्दन अलग करते हुए कहा की देश से बड़ा मामा नहीं। "
फिर खुद खड़े रहकर दुर्ग का काम पूरा करवाया, इसी वजह से मुगलो को जलयुद्ध करना पड़ा , जिसमे वो पारंगत नहीं थे , बल्कि बहुत ही कमजोर थे। इधर युद्ध से पहले लाचित बहुत ही बीमार थे , राजा ने कहा आप युद्ध परना जाए , पर लाचित गए और शुरू हुआ ,
हिन्दू और मुसलमानो के बीच ---सरायघाट का युद्ध
लाचित के पास सेना कम थी इसलिए आसाम की सेना पीछे हटने लगी तब लाचितने सेना से कहा ---'
" हे आसाम के वीर सेनिको , अगर तुममे कोई युद्ध छोड़कर जाना चाहता है अवश्य जाए , किन्तु मेरे राजा ने मुझे दायित्व दिया है , इसलिए जब तक मेरे अंदर प्राण बाकी है में लड़ूंगा , अगर मुग़ल मुझे बंदी बनाकर ले जाना चाहे तो बेशक ले जाए , तुम जाकर राजा से कह देना में उनकी आज्ञाका पालन करते हुए आखिरी वक़्त तक लड़ा , तब लाचित की सेना में ऊर्जा का तीव्र संचार हुआ , मुग़ल सेना परास्त हुई , इस युद्ध के एक साल बाद लंबी बीमारी के कारण इस वीर हिन्दू का देहांत हो गया , आज भी इतिहास में इनके जोड़ का कोई यौद्धा नहीं पैदा हुआ।
आसाम में हर साल २४ दिसंबर को लासित दिवस बनाया जाता है। रक्षा अकादमी के रक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार का नाम भी वीरफूकन के नाम से ही दिया जाता है।इतिहास के इस वीर हिन्दू यौद्धा को मेरा शत शत नमन...
ओर उसी अहोम राजवंश से है -
राममंदिर का फैसला देने वाले रंजन_गोगाई ।।
जय श्री राम
(सौजन्य से- डॉ. मनोज परिहार की पोस्ट)
Comments
आपके न्याय ने भारतीय न्याय प्रणाली की प्रतिष्ठा में
एक ऐसा गौरवपूर्ण पृष्ठ जोड़ दिया है, जिससे इतिहास प्रेरणा लेगा