महामारी बनता कैंसर सरकार और सामाजिक संगठनों का ध्यान आमतौर पर उन्हीं बीमारियों पर जाता है जो महामारी का रूप ले लेती हैं। लंबे संघर्ष के बाद देश ने पोलियो जैसी बीमारी पर अब काबू पा लिया है। टीबी पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं। एड्स को लकर भी जैसा शोर कुछ वर्ष पहले तक था अब नहीं है। ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को लेकर भी अब पहले से अधिक सतर्कता है। लेकिन कैंसर को जानलेवा तो मान लिया गया है पर अभी महामारी के नजरिये से नहीं देखा जा रहा है। जबकि यह जिस तेजी से अपने पांव पसार रहा है, वह निकट भविष्य के लिए गंभीर खतरों की ओर इशारा है। हालांकि अभी इसकी तेजी के कोई प्रमाणिक आंकडे़ मौजूद नहीं हैं। फिर भी अस्पतालों और आम समाज के बीच से जो खबरें लगातार आ रही हैं वे परेशान करने वाली हैं। हाल ही में ग्रेटर नोएडा के सादोपुर गांव से खबर आई है कि वहां का हर तीसरा घर कैंसर की चपेट में हैं और इस रोग की गिरफ्त में आकर गत पांच वर्षों में पचास लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। उसी प्रकार पंजाब से भी खबर आई थी कि वहां के कई गांवों के अधिकांश वाशिंदे केंसर की चपेट में हैं। ऐसी खबरें भी हालांकि यदा ...
Posts
Showing posts with the label #cancer