Posts

Showing posts with the label #सुन्दरकाण्ड

सुन्दर काण्ड संबंधी ‘‘स्व परीक्षण’’ परीक्षा-1

Image
#Sunder Kand सुन्दर काण्ड संबंधी ‘‘स्व परीक्षण’’ परीक्षा -1 श्री रामचरितमानस के सुन्दर काण्ड से संबंधित यह हमारे ''स्व परीक्षण'' हेतु आयोजित विशेष परीक्षा है। इसमें सभी श्रेणी के अध्यापक/अध्यापिकायें तथा उनके परिवारीजन, मित्रगण एवं सभी सगे संबंधी साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधन से जुड़े व्यक्ति एवं उनके  परिवारीजनों को तो इसमें सम्मिलित होना ही चाहिए। अन्य सभी बंधु-बहिनें भी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षा संबंधी आवश्यक बातें तथा नियम- उत्तर देने की समयावधि 31 प्रश्नों के लिए 31 मिनट ही रहेगी। इसका  अर्थ है कि आपको 01 मिनट में 01 प्रश्न का उत्तर देना है। इस नियम का आपको स्व अनुशासन से पालन करना है। ************************************************* यह है 31 मिनट में 31 प्रश्नों का Link, pls. Click & Solve- https://vishwendraview.blogspot.com/p/blog-page_23.html ************************************************ सभी प्रश्नों के उत्तर आपको अपने पास उपलब्ध साफ कागज पर लिखने हैं। उस कागज का फोटो खींच कर हमें इस  Email- anantvish7...