सुन्दर काण्ड संबंधी ‘‘स्व परीक्षण’’ परीक्षा-1

#Sunder Kand

सुन्दर काण्ड संबंधी ‘‘स्व परीक्षण’’ परीक्षा -1

श्री रामचरितमानस के सुन्दर काण्ड से संबंधित यह हमारे ''स्व परीक्षण'' हेतु आयोजित विशेष परीक्षा है।

इसमें सभी श्रेणी के अध्यापक/अध्यापिकायें तथा उनके परिवारीजन, मित्रगण एवं सभी सगे संबंधी साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधन से जुड़े व्यक्ति एवं उनके  परिवारीजनों को तो इसमें सम्मिलित होना ही चाहिए।
अन्य सभी बंधु-बहिनें भी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं।

परीक्षा संबंधी आवश्यक बातें तथा नियम-
उत्तर देने की समयावधि 31 प्रश्नों के लिए 31 मिनट ही रहेगी।
इसका  अर्थ है कि आपको 01 मिनट में 01 प्रश्न का उत्तर देना है।
इस नियम का आपको स्व अनुशासन से पालन करना है।


*************************************************
यह है 31 मिनट में 31 प्रश्नों का Link, pls. Click & Solve-


************************************************
सभी प्रश्नों के उत्तर आपको अपने पास उपलब्ध साफ कागज पर लिखने हैं।
उस कागज का फोटो खींच कर हमें इस Email- anantvish756@gmail.com पर भेजना है और उस कागज को सुरक्षित रखना है।

उत्तर कैसे मिलेंगे-

प्रश्नों को हल करने से पहले उत्तर न देखें
कृपया इस link को click करें और उत्तर देखें -

.................................................................................... 

अपने कागज पर लिखे उत्तरों से मिलान करके देखेंगे कि आपने कितने उत्तर सही किये। 

आपको पता लगेगा कि सुन्दर काण्ड के सम्बंध में आपके और आपके सगे-संबंधियों का स्तर क्या है।

आपकी सुविधा के लिए 
हम यहां सुन्दरकाण्ड को हिन्दी में अर्थ सहित समझने के लिए यह link दे रहे हैं- please click this link for SunderKand with Hindi meaning
 https://vishwendraview.blogspot.com/p/sunder-kand.html

(आप अपने घर में उपस्थित रामचतिमानस से यदि अर्थ समझेंगे तो अच्छा रहेगा।)







Comments

Rajini Gupta said…
Sir the the test was quite interesting all the family members were involved the older generation was even more excited. It's a nice way to explore many unknown facts.The Ramayan serial was of great help. I don't know how many answers r right. But enjoyed answering.


Popular posts from this blog

हे प्रभो, इस दास की इतनी विनय सुन लिजिये...

जानिए- अठारह पुराणों के नाम और उनका संक्षिप्त परिचय

आगरा में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले के विरोध में विशाल प्रदर्शन