सुन्दर काण्ड संबंधी ‘‘स्व परीक्षण’’ परीक्षा -1

उत्तर कैसे मिलेंगे?


प्रश्नों को हल करने से पहले उत्तर न देखें
कृपया इस link को click करें और उत्तर देखें -

आवश्यक नियम, घ्यान से पढ़ें-

यह ''स्व परीक्षण परीक्षा'' है अतः हम विश्वास पूर्वक यह मान रहे हैं कि आप अपनी संपूर्ण सत्यनिष्ठा के साथ इस परीक्षा को संपन्न करेंगें।   उम्मीद है कि कहीं से भी सहायता लेने की कोशिश नहीं करेंगे।

1 मिनट में 1 प्रश्न का उत्तर देना है। समय का कड़ाई से पालन करें।

सभी प्रश्नों के उत्तर अपने पास एक साफ पन्ने पर लिखें और उसे पूरा करके अपने नाम, पते और मोबाईल नंबर सहित फोटो खींच कर हमारे ईमेल-  anantvish756@gmail.com पर भेजें।

उत्तर कैसे मिलेंगे?

प्रश्नों को हल करने से पहले उत्तर न देखें
कृपया इस link को click करें और उत्तर देखें -
https://vishwendraview.blogspot.com/p/lhkh-31-izuksa-ds-mrrj-gka-gsa-1-60-2.html


उत्तरों का लिंक मिलने पर आप अपने लिखे उत्तरों का मिलान हमारे दिए गए उत्तरों से करें और देखें कितने उत्तर सही हैं।

देखें कि आप अपने प्रमुख ग्रंथ के एक सबसे प्रिय और प्रचलित कांण्ड के विषय में कितना जानते हैं।

सभी 31 प्रश्न सुन्दर काण्ड से संबंधित है। अत़ः उसी के संदर्भ में उत्तर दें.
अपेक्षा की जाती है कि आप 31 मिनट में सभी प्रश्नों के उत्तर लिख देंगें।

****************


ये हैं 31 मिनट के 31 प्रश्न-


1. सुन्दर काण्ड में दोहों की संख्या कुल  कितनी है?

2. तीसरे श्लोक में किसको नमन किया गया है़?

3. द्विबिद और मयंद कौन थे?

4. जिस पर्वत पर चढ़कर हनुमान जी ने लंका के लिए छलांग लगाई थी, उसका क्या हुआ?

5. हनुमान जी से मुलाकात के बाद किसे विश्वास हो गया कि अब राक्षसों का विनाश होने वाला है और क्यों?

6. रावण ने यह बात किससे कही कि यदि एक माह में मेरी बात नहीं मानी तो में सीता को तलवार से मार डालूंगा।

7. लंका में ऐसे कौन दो लोग थे जिन्हें श्रीराम से भक्ति/प्रीति थी।

8. हनुमान जी की भेंट जब सीता माता से हुई तो सीता माता ने क्या किया और क्यों?

9. हनुमान जी ने सीता माता को भरोसा दिलाते हुए श्रीराम जी के बाणों को किसके समान बताया?

10. सीता माता के संदेह करने पर हनुमान जी ने अपने शरीर को किस पर्वत के आकार जैसा विशाल बना लिया?

11. रावण के उस परिवारीजन का नाम बताएं जिसकी मृत्यु सबसे पहले हुई और किसके हाथों हुई?

12. किसके सम्मान में हनुमान जी ने स्वयं को बंधन में बंधना स्वीकार किया?

13. हनुमान जी को लांका में कौन सज्जन पुरुष मिले?

14. रावण के अनुसार बंदर की ममता किस पर होती है?

15. सुरसा किनकी माता थीं?

16. पूंछ में आग लगने के बाद जब हनुमान जी अटारियों/छतों पर चढ़ गए तो कितने प्रकार के पवन चलने लगे?  ( केवल संख्या बताएं)

17. दीन दयाल ................ संभारी। हरहु नाथ मम संकट भारी। (खाली स्थान को भरिये)

18. सुग्रीव से किसने कहा कि अंगद वन उजाड़ रहे हैं?

19. सीता माता का पता लगाकर जब हनुमान जी सहित सभी वानर श्रीराम जी से मिले तो पूरी घटना का वृतांत किसने श्रीराम जी को सुनाना प्रारंभ किया?

20. हनुमान जी रामजी का काम पूरा कर भी सकेंगे या नहीं इसके लिए परीक्षा किसने और किसके कहने पर ली थी?

21. हनुमान जी को अजर-अमर होने का आशीर्वाद किससे प्राप्त हुआ था?

22. वानरों के राजा कौन हैं?

23. उस दूसरे व्यक्ति का नाम बताएं जिसने रावण से कहा कि माता सीता को श्रीराम के पास वापस भेज दो?

24. .............,  ..................,  .............. तीन जौं प्रिय बोलहिं भय आस।  (तीनों खाली स्थानों को पूरा करें)

25. .............,  .............,  ...........,  ............... सब नाथ नरक के पंथ। (चारों खाली स्थान भरें) और यह भी बताएं  कि ये पक्ति किसने कही?

26. हनुमान जी ने लंका में किसका रूप रख कर प्रवेश किया था?

27. माल्यवंत कौन था और रावण ने उसके साथ क्या किया और क्यों?

28. हनुमान जी ने पूंछ में लगी आग कहां पर बुझाई?

29. रावण ने जैसे ही विभीषण को त्यागा तो वह कैसा हो गया?

30. सुन्दर काण्ड के प्रथम श्लोक में किसकी वंदना की गई है।

31. श्रीराम जी ने विभीषण का राजतिलक किस सामग्री का उपयोग करके किया था?



##उत्तर कैसे मिलेंगे?

प्रश्नों को हल करने से पहले उत्तर न देखें
कृपया इस link को click करें और उत्तर देखें -
https://vishwendraview.blogspot.com/p/lhkh-31-izuksa-ds-mrrj-gka-gsa-1-60-2.html


Comments

Popular posts from this blog

हे प्रभो, इस दास की इतनी विनय सुन लिजिये...

जानिए- अठारह पुराणों के नाम और उनका संक्षिप्त परिचय

आगरा में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले के विरोध में विशाल प्रदर्शन