क्या अखिलेश को मिलेगा दूसरा मौका?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले दिनों सैंतीस अरब की बिजली परियोजनाओं को लोकार्पित करते हुए अपेक्षा की है कि जनता उन्हें 2017 में एक बार पुनः मौका देगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकारों की अपेक्षा अखिलेश सरकार ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उनकी युवा सोच और विकासशील दृष्टिकोण ने प्रदेश में अनेक अच्छी योजनाएं दी हैं। उन्होंने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि वे #UttarPradesh के विकास के लिए संकल्पित हैं। लेकिन जिस एक मुद्दे पर यह सरकार पिछड़ रही है और प्रदेश का आम जन मानस उसके साथ खड़े होने से हिचकिचा रहा है वह है कानून व्यवस्था। प्रश्न यह है कि प्रदेश का कौना-कौना जगमग रोशनी से रौशन होने और विकास की गंगा में नहाने के बावजूद यदि आम और खास लोगों का जीवन और उनकी सम्पत्ति ही सुरक्षित नहीं हो तो ऐसी रौशनी और विकास का लोग क्या करेंगे। इस सरकार के लिए कानून व्यवस्था बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसे सरकार को समझना होगा। नए बनने वाले एक्सप्रेस वे #xpressway जैसी सड़कें यदि अपराधियों को अपने काम को अंजाम देकर भागने में सुविधा देन...