Posts

Showing posts with the label #bspphoolpur

“फूलपुर” में भाजपा और संयुक्त विपक्ष की अग्नि परीक्षा

Image
-बसपा सुप्रिमो कल कर सकतीं हैं अपने अगले कदम का ऐलान -पटेल वोट के साथ ओबीसी, एससी के साथ से भाजपा निश्चिंत लखनऊ। बसपा सुप्रिमो मायावती का राज्यसभा से इस्तीफा स्वीकृत होने के बाद जिस तेजी से फूलपुर लोकसभा सीट से उनको संयुक्त विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाएं राजनीति गलियारों में तेजी से चल रही हैं, उन पर भाजपा के रणनीतिकार पैनी नजर लगाए हुए हैं। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटें खाली होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा छोड़ेंगे तो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर लोकसभा। गोरखपुर पर संयुक्त विपक्ष की दाल गलने वाली नहीं है और फूलपुर क्योंकि देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू से जुड़ी सीट रही है इसलिए विपक्षी दल वहां बसपा सुप्रिमो मायावती को साझा प्रत्याशी बनाकर अपनी ताकत आजमाने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन आज के राजनीतिक माहौल में भाजपा के लिए फूलपुर लोकसभा को दोबारा जीतना उसकी प्रतिष्ठा का विषय है। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने इस सीट को पहली बार भाजपा की झोली में डाला था। माना जा रहा है कि मायावती यदि संयुक्त विपक्ष अर्थात सपा, बसपा और कांग्र...