सुन्दर काण्ड संबंधी ‘‘स्व परीक्षण’’ परीक्षा-1
#Sunder Kand |
सुन्दर काण्ड संबंधी ‘‘स्व परीक्षण’’ परीक्षा -1
श्री रामचरितमानस के सुन्दर काण्ड से संबंधित यह हमारे ''स्व परीक्षण'' हेतु आयोजित विशेष परीक्षा है।इसमें सभी श्रेणी के अध्यापक/अध्यापिकायें तथा उनके परिवारीजन, मित्रगण एवं सभी सगे संबंधी साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधन से जुड़े व्यक्ति एवं उनके परिवारीजनों को तो इसमें सम्मिलित होना ही चाहिए।
अन्य सभी बंधु-बहिनें भी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं।
परीक्षा संबंधी आवश्यक बातें तथा नियम-
उत्तर देने की समयावधि 31 प्रश्नों के लिए 31 मिनट ही रहेगी।
इसका अर्थ है कि आपको 01 मिनट में 01 प्रश्न का उत्तर देना है।
इस नियम का आपको स्व अनुशासन से पालन करना है।
*************************************************
यह है 31 मिनट में 31 प्रश्नों का Link, pls. Click & Solve-
************************************************
सभी प्रश्नों के उत्तर आपको अपने पास उपलब्ध साफ कागज पर लिखने हैं।
उस कागज का फोटो खींच कर हमें इस Email- anantvish756@gmail.com पर भेजना है और उस कागज को सुरक्षित रखना है।
उत्तर कैसे मिलेंगे-
प्रश्नों को हल करने से पहले उत्तर न देखें
कृपया इस link को click करें और उत्तर देखें -
....................................................................................
अपने कागज पर लिखे उत्तरों से मिलान करके देखेंगे कि आपने कितने उत्तर सही किये।
आपको पता लगेगा कि सुन्दर काण्ड के सम्बंध में आपके और आपके सगे-संबंधियों का स्तर क्या है।
आपकी सुविधा के लिए
हम यहां सुन्दरकाण्ड को हिन्दी में अर्थ सहित समझने के लिए यह link दे रहे हैं- please click this link for SunderKand with Hindi meaning
https://vishwendraview.blogspot.com/p/sunder-kand.html
हम यहां सुन्दरकाण्ड को हिन्दी में अर्थ सहित समझने के लिए यह link दे रहे हैं- please click this link for SunderKand with Hindi meaning
https://vishwendraview.blogspot.com/p/sunder-kand.html
(आप अपने घर में उपस्थित रामचतिमानस से यदि अर्थ समझेंगे तो अच्छा रहेगा।)
Comments