देखें 14 शानदार फोटो- समुद्र की लहरों में योग-आसन क्रियाएं, जल योगी हरेश चतुर्वेदी द्वारा

योग और आसन के अनेक प्रयोग हमने देखे हैं, लेकिन वे सभी प्रयोग अभी तक हमने धरती के ऊपर अर्थात जमीन पर होते हुए देखे हैं। संभवत: पहली बार हम देखेंगे जल योग गुरु हरेश चतुर्वेदी को समुंद्र के जल में योग आसन की क्रियाओं को प्रदर्शित करते हुए। उन्होंने हाल ही में यह प्रदर्शन केरल के कन्नूर में आयोजित तीन दिवसीय योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए किया। कन्नूर विश्वविद्यालय में आयोजित भारतीय इतिहास कान्फ्रेंस के दौरान वहां उपस्थित विद्वानों से जल योग पर चर्चा करते हुए उन्होंने उसके फायदे बताएं तथा वहां उपस्थित छात्रों और स्थानीय निवासियों को इसकी जानकारी दी। इससे पूर्व भी हरेश चतुर्वेदी प्रयाग में कुंभ के समय पर तथा अन्य अनेक स्थानों पर, अनेक विद्यालयों में जल योग का प्रदर्शन कर चुके हैं। हरेश चतुर्वेदी आगरा स्थित दीवानी न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।
देखिए कन्नूर स्थित समुंद्र के जल में किए गए जल योग गुरु तथा वरिष्ठ अधिवक्ता हरेश चतुर्वेदी द्वारा योगासन के कुछ चित्र जो आप को आश्चर्यचकित कर देंगे --

(चेतावनी- आपसे प्रार्थना है कि ऐसे प्रयोग किसी नदी, तालाब, पॉन्ड, स्विमिंग पूल अथवा अन्य किसी जलाशय मैं अकेले ना करें। हरीश जी द्वारा बहुत लंबी साधना के बाद यह जल क्रिया संभव हो पाई है।)
















to read more interesting topics click following links---

देखें 2019 के यादगार 12 फोटो, आपको भी बहुत पसंद आएंगेपाकिस्तान की रिंकल कुमारी के आंसू भारत के सेकुलरों को क्यों नहीं दिखते...-  जानिए, क्या हैं नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 की 10 महत्वपूर्ण बातें-  पाकिस्तान के स्कूलों में पढ़ाया जाता है- हिंदू बर्बर और धूर्त होते हैं !-  युगांडा से भगाए गए हिंदुओं का दर्द और तत्कालीन कांग्रेस सरकार की उपेक्षा-  जानें- क्या है NPR तथा एनआरसी और एनपीआर में क्या है अंतर-  जानिए- श्री रामजन्मभूमि पर निर्णय देने वाले जस्टिस रंजन गोगोई किस राजवंश से संबंधित हैं और उस राजवंश का गौरवशाली इतिहास-  महाभारत का एक रोचक प्रसंग जो मन-मस्तिष्क को झकझोर देगा...-  जानिए- अठारह पुराणों के नाम और उनका संक्षिप्त परिचय-  जानिए- कौन और क्यों वीर सावरकर को नहीं मानता ‘वीर’ और महाराणा प्रताप को ‘महान’


Comments

Popular posts from this blog

हे प्रभो, इस दास की इतनी विनय सुन लिजिये...

जानिए- अठारह पुराणों के नाम और उनका संक्षिप्त परिचय

आगरा में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले के विरोध में विशाल प्रदर्शन