Posts

Showing posts from April, 2021

5 राज्यों का एग्जिट पोल | 2 में BJP आगे, प.बंगाल में टक्कर

Image
  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 8 चरणों में संपन्न हो गए हैं। 2 मई को इसके नतीजे आएंगे। लेकिन आज एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में भाजपा और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा के 292 सीट है। रिपब्लिक CNX एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में भाजपा को 138 से 148 सीटें मिल सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस को 126 से 136 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 4 से 8 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही है। इंडिया टुडे मैक्सिस माय इंडिया के मुताबिक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से 130-156, भाजपा 134-160 जबकि लिफ्ट 0 से 2 सीटें और अन्य के खाते में 0 से 1 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही है।  टाइम्स नाउ सी वोटर एग्जिट पोल की बात करें तो पश्चिम बंगाल की 292 सीटों में से सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को 158 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। भाजपा के खाते में 115 सीटें जाती हुई दिखाई पड़ रही है। जबकि कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के खाते में सिर्फ 19 सीटें जा रही हैं। ...

UP में एक दिन और बढ़ा Lockdown | योगी सरकार का बड़ा निर्णय।

Image
 यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब वीकेंड लॉकडाउन में एक दिन का इजाफा कर दिया गया है। योगी सरकार के नए आदेश के अनुसार, शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक यूपी के हर जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा। इससे एक दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को 5 बड़े शहरों में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आग्रह किया था। योगी सरकार ने पूरा लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है लेकिन संक्रमण की रफ्तार देखते हुए अब वीकेंड लॉकडाउन को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले यूपी में एक दिन के लॉकडाउन को बढ़ाकर दो दिन का किया गया था। इसके बाद अब इसमें एक और दिन की वृद्धि कर दी गई है। हाई कोर्ट ने 14 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का दिया सुझाव हाई कोर्ट ने 'हाथ जोड़कर' एक बार फिर यूपी सरकार को 14 दिन के लिए बड़े शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया। बता दें कि इससे पहले भी इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश के पांच बड़े शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था, जिसे सरकार ने मानने से इनकार कर दिया था। यह दूसरी बार है जब हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिय...

कोरोना हुआ खतरनाक : फेफड़े देखकर डॉक्टर बोले- इतनी तेजी से तो चूहे भी नहीं कुतरते

Image
कोरोना का खतरनाक रूप: राजस्थान के कोटा में 24 घंटे में 32 साल की महिला के दोनों लंग्स खराब, डॉक्टर बोले- इतनी तेजी से तो चूहे भी नहीं कुतरते कोटा के केस को देख रहे डॉक्टर का कहना है कि यह सामान्य स्ट्रेन नहीं हो सकता। सभी को समझ लेना चाहिए कि सेकंड वेव में वायरस बहुत कम समय दे रहा है। काेराेना की दूसरी लहर में एक बात सभी समझ लें कि अब वायरस समय नहीं दे रहा। राजस्थान के काेटा शहर के सीनियर चेस्ट फिजिशियन डाॅ. के के डंग ने भास्कर के आशीष जैन को बताया कि कोटा में 24 घंटे में 32 साल की एक महिला के दोनों लंग्स खराब हो गए। डॉ. डंग ने कहा, 'महिला मेरे परिचित की पत्नी हैं। 9 अप्रैल काे उन्हें घबराहट हुई। न बुखार था, न खांसी-जुकाम। बीपी, ऑक्सीजन लेवल नाॅर्मल था। एहतियातन एक्सरे कराया, जो पूरी तरह नाॅर्मल था। दाे दिन वे आराम से थीं। 12 अप्रैल की रात उन्हें घबराहट हुई और 13 काे खड़ी भी नहीं रह पा रही थीं। सांस लेने में दिक्कत हुई। ऑक्सीजन लेवल 94 था। बुखार-जुकाम भी नहीं था। मैंने दाेबारा एक्सरे कराया ताे मेरी आंखें फटी रह गईं। दाेनाें लंग्स में अच्छे-खासे पैचेज थे। सीटी स्कैन कराया। दाे...

यूपी में लौटा LOCKDOWN, सरकार ने लिए बड़े फैसले

Image
उत्तर प्रदेश सहित देशभर में कोरोना एक बार फिर अपने पंख पसार चुका है. कई राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश भी कोरोना से कराह रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसकी चपेट में आ गए हैं. ताजा हालात पर पूरे यूपी में रविवार को लॉकडाउन का फैसला किया गया है. लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए यूपी सरकार का बड़े फ़ैसले-- यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, बाज़ार दफ़्तर बंद रहेंगे पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर ₹1000 का जुर्माना दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाए तो ₹10 हजार का जुर्माना -----‐-------------------------- हमारा निवेदन अपने सुरक्षा स्वयं करें बहुत आवश्यक हो तभी घर से निकले बिना मास्क लगाए घर से ना निकले भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए सोशल डिस्टेंसिंग का स्वयं पालन करें अन्यों से भी पालन करने के लिए आग्रह करें

UP Board 2021 : 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित

Image
 कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित कर दी हैं।  बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगा। रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बुधवार को कहा था कि यूपी बोर्ड की तारीखों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना पीक का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं।  हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन अब बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगा। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की ...

सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना पाॅजिटिव

Image
 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री योगी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डाॅक्टरों की सलाह का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को मंगलवार से ही आइसोलेट कर लिया था। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया था कि उनके  कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी उनके संपर्क में रहे हैं, अतः उन्होंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली कर रहे हैं। आज सीएम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है।  आइसोलेशन में रहते हुए सीएम योगी कोरोना मरीजों के लिए इंतजामों पर निगरानी रखे हुए हैं। यूपी में कोविड मरीजों के लिए 4000 से अधिक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।   Input साभार-- hindustan 

CBSE 2021 : Board exams for class 10 cancelled, class 12th postponed

Image
 केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, "4 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। 10वीं क्लास के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली क्लास में भेजा जाएगा. अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो कोरोना से हालात सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है।" सीबीएसई बोर्ड के नोटिफिकेशन में भी यह बात स्पष्ट की गई है- सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलनी थी. सीबीएसई की इन बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 4 मई से होनी थी। 6 मई को दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की जानी थी।  देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं. 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा. परीक्षाओं की शुरुआत से पहले कम से कम 15 ...

संवत्सर : संसार का पहला वैज्ञानिक केलेंडर | by Anant Vishwendra Singh

Image
 ---- नवसंवत 2078 पर विशेष---- भारतीय कालगणना का वैज्ञानिक महत्व   - अनंत विश्वेंद्र सिंह दुनिया में भारतीय संस्कृति को प्रतिष्ठित करने में भारतीय कालगणन का विशेष महत्व है। समय को नापने के लिए भारतीय ऋषियों ने जितनी ऊंचाई और गहराई तक यात्रा की है, वह आधुनिक वैज्ञानिकों को भी अचंभित करती है। इसी से निकला विश्वास घोषणा करता है कि चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा ही श्रष्ठि का पहला दिन है अर्थात सतयुग में ब्रह्माजी ने इसी दिन सृष्टि की रचना का प्रारंभ किया। त्रेतायुग में इसी दिन श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ, द्वापर में इसी दिन महाभारत में धर्म की विजय के साथ राजसूय यज्ञ का प्रारंभ हुआ और कलयुग में कई नामों की यात्रा तय करते हुए अंततः शकारि विक्रमादित्य द्वारा विदेशी आक्रमणकारी शकों से भारत भूमाता को मुक्त कराने के बाद इसी दिन विक्रम संवत का प्रारंभ किया गया। विशेष यह कि यह संवत विशुद्ध रूप से प्राकृतिक खगोलीय सिद्धांतो के साथ ही ब्रह्मांड के ग्रहों और नक्षत्रों पर आधारित है। संवत, कालगणना का संक्षिप्त रूप है। संवत्सर, संवत, बत्सर, हायन, शक, शरत, सन् आदि शब्द वर्ष के ही पर्याय हैं। संसार में...

कौन हैं न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना, जो होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश | by Anant Vishwendra Singh

Image
न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना देश के अगले और 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एनवी रमन्ना के नाम पर मंजूरी दे दी है। बता दें कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर भी न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना के नाम की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि अभी के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिसके बाद  24 अप्रैल को न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि उनके कार्यकाल में दो साल से भी कम का वक्त बचा है, क्योंकि न्यायमूर्ति रमन्ना 26 अगस्त, 2022 को रिटायर होने वाले हैं।   कौन हैं न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना ?  एनवी रमन्ना का जन्म 27 अगस्त, 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के पोन्नवरम गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। न्यायमूर्ति रमन्ना ने 10 फरवरी, 1983 में वकालत शुरू कर दी थी। उन्होंने विज्ञान और वकालत में स्नातक किया। 27 जून, 2000 को जस्टिस रमन्ना आंध प्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए थे। इसके बाद न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना साल, 2013 में 13 मार्च से लेकर 20 मई तक आंध...

मुस्लिम मतदाता के मौन से ममता बेचैन | byअनंत विश्वेंद्र सिंह

Image
नए समीकरण में 06-04-2021 को प्रकाशित  मुस्लिम मतदाता के मौन से ममता बेचैन अनंत विश्वेंद्र सिंह पश्चिम बंगाल के 23 जिलों में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहला चरण 27 मार्च को शुरू हुआ, आखिरी 29 अप्रैल को संपन्न होगा, परिणाम 2 मई को आयेगा। इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए दिन-रात एक किए हैं, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 18 सीटों पर जीत दर्ज करके नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी बहुत ही आक्रामक तेवरों के साथ राज्य मैं पहली बार अपनी सरकार बनाने के लिए कसरत कर रही है। तीसरे मोर्चे में कांग्रेस और सीपीआईएम जैसे प्रमुख दल आपस में सीटों के बंटवारे के साथ मैदान में हैं साथ ही अब्बास सिद्दिकी की पार्टी इडियन सेकलर फ्रंट ने मुस्लिम मतों का अपने पक्ष में ध्रुवीकरण करके ममता दीदी की सांसे फुला दी हैं। कुल मिलाकर यह चुनाव राजनीतिक लोगों के लिए कि नहीं बल्कि देश के आम  जनता के लिए बहुत ही रोचक बन गया है। देश के स्वतंत्रता आंदोलन की बात हो, संस्कृति या जीवन मूल्यों की, धार्मिक या सामाजिक आचरण की, पश्चि...