आगरा में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले के विरोध में विशाल प्रदर्शन


 

आगरा,11अगस्त, हिन्दू चेतना जागृति मंच के द्वारा बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे भीषण हमलों के विरोध में एक विशाल धरना संजय पैलेस, आगरा पर स्पीड कलर लैब के सामने आयोजित किया गया। जिसमें आगरा के 50 से अधिक विद्यालयों के छात्र, अध्यापक तथा प्रधानाचार्यों के साथ ही 12 से अधिक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी  ने अपने हाथों पर काली पट्टियां बांध रखी थी। छात्रों ने बांग्लादेश के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वे हिंदू-हिंदू भाई भाई, "तेरा मेरा रिश्ता क्या, जय जगन्नाथ जय श्री राम" "बांग्लादेशी घुसपैठियो भारत छोड़ो" जैसे नारे लगा रहे थे।


इस मौके पर हिंदू चेतना जागृति मंच के संयोजक विश्वेंद्र सिंह चौहान ने धरने पर मौजूद पांच सौ से अधिक लोगों को संबोधित करते हुए कहा की बांग्लादेश में छात्र आंदोलन का षड्यंत्र रचकर वहां हिंदुओं का कत्लेआम करने वाले, ऐतिहासिक हिंदू मंदिरों को जलाने वाले, माता-बहिनों के साथ बलात्कार करने वालों को वहां की सरकार तत्काल काबू करे और उन्हें कड़ा दंड दे।  उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि हर हालत में बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से निकाल कर बाहर किया जाए।

लघु उद्योग भारती के राकेश गर्ग ने कहा की बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ भारत सहित पूरी दुनिया के हिंदुओं की संवेदनाएं हैं। सरस्वती शिक्षा परिषद के मंत्री सीए महेंद्र ने कहा कि आप बांग्लादेश के साथ भी भारत सरकार को पाकिस्तान जैसा ही व्यवहार करना चाहिए। भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए।

धरने पर मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राकेश मंगल, छात्र परिषद के रवि चावला, प्रमोद गोयल, अंत्योदय मंच के विनोद विश्वकर्मा, जितेंद्र वर्मा, सेवा परिषद के श्याम किशोर, ओमप्रकाश, हिंदू मंथन के कृष्ण कांत द्विवेदी, अरविंद मिश्रा, ज्ञानेन्द्र जी,वरुण कौशिक, राजेश गुप्ता, सुनील चौधरी, मनोज, देवेन्द्र, रविंद्र तिवारी, रुद्राक्ष फाउंडेशन की बबिता पाठक, महिला सेवा मंच की सरला भारद्वाज, रजनी गुप्ता, अंशू शर्मा, रश्मी अग्रवाल, मधुरिमा शर्मा, रुचि जैन , सीमा शुक्ला,उत्तम सिंह, अरविंद तिवारी, सुनील पाठक, मुकेश पाण्डेय, गिर्राज सिंह, मानेन्द्र तिवारी, सार्थक शर्मा, मानवेंद्र बघेल, गर्वित, वैभव सिंह, हरिकेश, आराध्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Comments

बांग्लादेशी मुर्दाबाद मुर्दाबाद
Rajini Gupta said…
Such efforts can positively make a big difference in the society. Awake arise and stop not till the goal is reached. Jai Hind
Anonymous said…
बहुत सुंदर प्रयास हम सभी को समय-समय पर समाज को जागृत करने के लिए ऐसा प्रयास करते रहना चाहिए l
This is a very good act and a very commendable work. Hindus should always stay united and always stand against the people who are against them.

Popular posts from this blog

हे प्रभो, इस दास की इतनी विनय सुन लिजिये...

जानिए- अठारह पुराणों के नाम और उनका संक्षिप्त परिचय