नहीं रहे आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास जी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचार मदनदास जी नहीं रहे
आज दिनांक 24 जुलाई 2023 को प्रातः 05.05 बजे आदरणीय #मदनदास जी का शरीर बेंगलुरु में शान्त हुआ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह रहे माननीय मदन दास जी ने आज ईश्वरलोक गमन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमने सामाजिक जीवन में उनसे बहुत कुछ सीखा।
भावपूर्ण 🙏 श्रद्धाञ्जलि
ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:
Comments
एवम् श्रद्धांजलि🙏🏻🙏🏻
ॐ शान्ति!!शान्ति!!शान्ति!!