ब्रज प्रदेश शिशु शिक्षा समिति के प्रधानाचार्यों की बैठक आगरा में हुई संपन्न
विद्या भारती ब्रज प्रदेश शिशु शिक्षा समिति से संबंधित प्रधानाचार्यों की एक कार्य योजना बैठक, दिनांक 1 मार्च से 3 मार्च तक सरस्वती शिशु मंदिर, कमला नगर, आगरा में संपन्न हुई। इस बैठक में बीते शैक्षणिक सत्र को लेकर निश्चित किए गए लक्ष्यों पर कितना कार्य संपन्न हो सका इसकी समीक्षा की गई तथा आगामी शिक्षण वर्ष के लिए ब्रज प्रदेश के सरसरस्वती विद्या मंदिरों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य और उनमें देश के प्रति समर्पण का भाव जागृत करने के लिए विस्तृत कार्य योजना पर विचार करके सभी उपस्थित प्रधानाचार्यों ने अपने लक्ष्य निर्धारित किए।
An action plan meeting of principals related to Vidya Bharti Braj Pradesh Shishu Shiksha Samiti was held from 1st March to 3rd March at Saraswati Shishu Mandir, Kamla Nagar, Agra. In this meeting, it was reviewed how much work could be accomplished on the goals set for the last academic session and for the bright future of the students studying in Sarsaraswati Vidya Mandirs of Braj Pradesh for the coming academic year and the sense of dedication towards the country was awakened in them. After considering the detailed action plan to be done, all the present principals set their goals.
Comments