पंचगव्य से कैंसर में हुआ लाभ, लाभार्थी मरीजों ने सुनाई अपने अनुभव


पंचगव्य से कैंसर में हुआ लाभ
लाभार्थी मरीजों ने सुनाई अपने अनुभव

कामधेनु पंचगव्य शोध संस्थान आगरा तथा सत्यमेव जयते द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए ग्यारह दिवसीय पंचगव्य चिकित्सा शिविर का आज उजरई कला, खंदोली स्थित अनुभव नीति भवन में समापन हो गया।

इस मौके पर शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले मरीजों ने 11 दिन में अपने कैंसर जैसे गंभीर रोग में हुए लाभ का वर्णन किया अपने अनुभव सुनाने वालों में मुख्य रूप से  राम बेटी- अकोला - पित्त की थैली का कैंसर

श्रीमती कमलेश दुबे -भीमसेन कानपुर- स्तन एवं ओवरी कैंसर

महाराज सिंह -जगदीश पुरा ,आगरा - मुंह का कैंसर

कबीर- जगनेर आगरा

दीपक वर्मा -धाकरन क्रॉसिंग आगरा - गले का कैंसर जो ठीक हो गया

राजपाल सिंह -आवास विकास कॉलोनी ,सिकंदरा, आगरा -

मुंह का कैंसर

बहादुर सिंह- बलकेश्वर आगरा -गले का कैंसर थे। 

कार्यक्रम मे बहिन रंजना गौड़ ने हरे रामा, हरे कृष्णा कीर्तन मरीजों को करा कर सभी में सकारात्मक उर्जा का संचार किया।

इस मौके पर वरिष्ठ और प्रतिष्ठित कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र देव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि एलोपैथी चिकित्सा के साथ पंचगव्य और प्राकृतिक चिकित्सा जैसी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का भी समावेश होना चाहिए। सत्यमेव जयते के गौतम सेठ हेल्प आगरा के अशोक गोयल तथा संस्थान के संरक्षक मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल अध्यक्ष कामधेनु शोध संस्थान, सेवा भारती के अरुण गर्ग, गिरिजा शंकर, विनोद विश्वकर्मा, लोकेश कुमार, मुकेश व  विश्वेंद्र चौहान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।









 

Comments

सच में ये तो बहुत सकारात्मक जानकारी है जिसका लाभ पीड़ित व्यक्ति को मिल सकता है आप सभी से अनुरोध इस ब्लॉग की जानकारी घर घर तक पहुंचाए।

Popular posts from this blog

हे प्रभो, इस दास की इतनी विनय सुन लिजिये...

जानिए- अठारह पुराणों के नाम और उनका संक्षिप्त परिचय

आगरा में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले के विरोध में विशाल प्रदर्शन