Posts

Showing posts from April, 2022

पंचगव्य से कैंसर में हुआ लाभ, लाभार्थी मरीजों ने सुनाई अपने अनुभव

Image
पंचगव्य से कैंसर में हुआ लाभ लाभार्थी मरीजों ने सुनाई अपने अनुभव कामधेनु पंचगव्य शोध संस्थान आगरा तथा सत्यमेव जयते द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए ग्यारह दिवसीय पंचगव्य चिकित्सा शिविर का आज उजरई कला, खंदोली स्थित अनुभव नीति भवन में समापन हो गया। इस मौके पर शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले मरीजों ने 11 दिन में अपने कैंसर जैसे गंभीर रोग में हुए लाभ का वर्णन किया अपने अनुभव सुनाने वालों में मुख्य रूप से  राम बेटी- अकोला - पित्त की थैली का कैंसर श्रीमती कमलेश दुबे -भीमसेन कानपुर- स्तन एवं ओवरी कैंसर महाराज सिंह -जगदीश पुरा ,आगरा - मुंह का कैंसर कबीर- जगनेर आगरा दीपक वर्मा -धाकरन क्रॉसिंग आगरा - गले का कैंसर जो ठीक हो गया राजपाल सिंह -आवास विकास कॉलोनी ,सिकंदरा, आगरा - मुंह का कैंसर बहादुर सिंह- बलकेश्वर आगरा -गले का कैंसर थे।  कार्यक्रम मे बहिन रंजना गौड़ ने हरे रामा, हरे कृष्णा कीर्तन मरीजों को करा कर सभी में सकारात्मक उर्जा का संचार किया। इस मौके पर वरिष्ठ और प्रतिष्ठित कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र देव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि एलोपैथी...

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

Image
राष्ट्रपुरुष : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर