कानून का राज स्थापित करना न्यायाधीशों की जिम्मेदारी है : नलिन श्रीवास्तव
दीवानी परिसर में आयोजित हुआ जिला जज नलिन श्रीवास्तव का विदाई समारोह
आगरा। वर्तमान दौर में वही न्यायिक अधिकारी अपने उत्तरदायित्व का सत्यनिष्ठा के साथ निर्वहन कर सकता है जो सभी को सुने और कानून के दायरे में रहकर अपने निर्णय करे, इसी से कानून का राज और जनता में सुरक्षा की भावना स्थापित होगी। यह बात आज पूर्व जिला जज आगरा नलिन कुमार श्रीवास्तव ने अपने विदाई समारोह में बोलते हुए कही। उनका स्थानांतरण आगरा से प्रयागराज जनपद न्यायधीश के पद पर हुआ है। यह कार्यक्रम दीवानी प्रांगण में शासकीय अधिवक्ता(फौजदारी) परिवार द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी प्रभु नारायण ने कहा कि कोविड-19 के दौरान न्यायपालिका और प्रशासन के बीच आपसी सहयोग और समन्वय ने नई ऊंचाइयों को छुआ, उसका श्रेय नलिन जी को जाता है। एडीजे नीरज गौतम ने कहा कि जजों को न्यायप्रिय कहलाते हुए तो सुना था लेकिन लोकप्रिय होते हुए पहली बार देख रहा हूं। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) बसंत गुप्ता ने कहा कि न्यायिक कार्यों तथा सामाजिक उत्तरदायित्व में संतुलन बनाने की जो कला जज साहब मैं है उसी के कारण उनके कार्यकाल में आगरा ने न्यायिक गतिविधियों की नई ऊंचाइयों को छुआ।जज साहब ने गाया गाना तो झूम उठे श्रोता,
सुनने के लिए यहां क्लिक करें -👇
कार्यक्रम में एडीजे आरपी श्रीवास्तव, एडीजे सुधीर कुमार, एडीजे मोहम्मद राशिद, रेलवे मजिस्ट्रेट सुमित चौधरी, एड. दुर्ग विजय सिंह भैया, एड. बार सचिव राम प्रकाश शर्मा, अमीर अहमद, एड. नरेंद्र शर्मा, एड. विजय आहूजा, एड.अशोक जैन, डीजीसी सिविल राजेश कुलश्रेष्ठ, एड.अरुण सोलंकी, एड. अनिल तिवारी आदि अधिवक्ताओं में पूर्व जिला जज को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
बग्गी में हुई जिला जज की विदाई
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) बसंत गुप्ता के नेतृत्व में शासकीय अधिवक्ता परिवार के साथ दीवानी के अनेक वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने पूर्व जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव को बैंड बाजों की धुन के साथ गुलाब के फूलों की बरसात करते हुए, बग्गी में बिठाकर सम्मान के साथ दीवानी परिसर से विदा किया।
--जिला जज का मंच पर शॉल उड़ाकर सम्मान करने वालों में डीजीसी बसंत गुप्ता, शशि शर्मा, एडीजीसी अनंत चौहान, मंगल सिंह, ऋषभ जैन, नाहर सिंह, राजीव ठाकरे, रुपेश गोस्वामी थे। साथ ही कार्यक्रम में राधाकिशन गुप्ता, आदर्श कुमार चौधरी, देवी सिंह सोलंकी, वीरेंद्र दिक्षित, मधु शर्मा, बिमलेश आनंद, पूनम गुप्ता, मोहकम सिंह, प्रदीप शर्मा, राहुल सिसोदिया, संतोष भाटी, योगेश बघेल, सत्य प्रकाश धाकड़, अजय गिर्ज, सुभाष गिरी, ताराचंद यादव, सिद्धांत शंकर कुलश्रेष्ठ, अशोक कुमार त्यागी, एपी सक्सेना, हरिबाबू बघेल, माधव शर्मा, विजय लवानिया, विनायक वशिष्ठ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
--जिला जज का मंच पर शॉल उड़ाकर सम्मान करने वालों में डीजीसी बसंत गुप्ता, शशि शर्मा, एडीजीसी अनंत चौहान, मंगल सिंह, ऋषभ जैन, नाहर सिंह, राजीव ठाकरे, रुपेश गोस्वामी थे। साथ ही कार्यक्रम में राधाकिशन गुप्ता, आदर्श कुमार चौधरी, देवी सिंह सोलंकी, वीरेंद्र दिक्षित, मधु शर्मा, बिमलेश आनंद, पूनम गुप्ता, मोहकम सिंह, प्रदीप शर्मा, राहुल सिसोदिया, संतोष भाटी, योगेश बघेल, सत्य प्रकाश धाकड़, अजय गिर्ज, सुभाष गिरी, ताराचंद यादव, सिद्धांत शंकर कुलश्रेष्ठ, अशोक कुमार त्यागी, एपी सक्सेना, हरिबाबू बघेल, माधव शर्मा, विजय लवानिया, विनायक वशिष्ठ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Comments