कानून का राज स्थापित करना न्यायाधीशों की जिम्मेदारी है : नलिन श्रीवास्तव
दीवानी परिसर में आयोजित हुआ जिला जज नलिन श्रीवास्तव का विदाई समारोह आगरा। वर्तमान दौर में वही न्यायिक अधिकारी अपने उत्तरदायित्व का सत्यनिष्ठा के साथ निर्वहन कर सकता है जो सभी को सुने और कानून के दायरे में रहकर अपने निर्णय करे, इसी से कानून का राज और जनता में सुरक्षा की भावना स्थापित होगी। यह बात आज पूर्व जिला जज आगरा नलिन कुमार श्रीवास्तव ने अपने विदाई समारोह में बोलते हुए कही। उनका स्थानांतरण आगरा से प्रयागराज जनपद न्यायधीश के पद पर हुआ है। यह कार्यक्रम दीवानी प्रांगण में शासकीय अधिवक्ता(फौजदारी) परिवार द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी प्रभु नारायण ने कहा कि कोविड-19 के दौरान न्यायपालिका और प्रशासन के बीच आपसी सहयोग और समन्वय ने नई ऊंचाइयों को छुआ, उसका श्रेय नलिन जी को जाता है। एडीजे नीरज गौतम ने कहा कि जजों को न्यायप्रिय कहलाते हुए तो सुना था लेकिन लोकप्रिय होते हुए पहली बार देख रहा हूं। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) बसंत गुप्ता ने कहा कि न्यायिक कार्यों तथा सामाजिक उत्तरदायित्व में संतुलन बनाने की जो कला जज साहब मैं है उसी के कारण उनके कार्यकाल में आगर...