Posts

Showing posts from October, 2021

थाना पैरोकारों की मजबूती से समाज को मिलता है त्वरित न्याय : जिला जज आगरा

Image
आगरा में चतुर्थ थाना पैरोकार सम्मान समारोह संपन्न "सम्मान समारोह में 31 उत्कृष्ट कार्य करने वाले पैरोकारों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने 1100 तथा वरिष्ठ समाजसेवी पूरन डाबर ने 1100 रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की।" जिन थानों के पैरोकार मजबूत होते हैं, उन थानों के अभियोजन पक्ष को काफी मजबूती मिलती है। जिससे त्वरित न्याय की कि संभावना हकीकत में बदलती है। इसका असर अभियुक्तों की सजा पर पड़ता है। जब अभियुक्तों को सजा अधिक होती है तो समाज में सुरक्षा की भावना स्थापित होती है। इस प्रकार समाज में सुरक्षा की भावना स्थापित करने के लिए थाने और न्यायालय की कड़ी के रूप में पैरोकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये विचार आज जनपद न्यायाधीश नलिन कुमार श्रीवास्तव ने दीवानी परिसर, आगरा में आयोजित चतुर्थ पैरोकार सम्मान समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम में आगरा के सभी 45 थानों के कुल 88 पैरोकारों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 पैरोकारों का सार्वजनिक सम्मान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा सुधीर जी ने कहा कि वर्तमान में पुलिस विभाग अच्छे पैरोकारों की कमी से जूझ रहा है यदि ...