आरएसएस, बीजेपी और होसबले - अनंत विश्वेंद्र सिंह

दैनिक "नए समीकरण" में आज प्रकाशित आरएसएस, बीजेपी और होसबले अनंत विश्वेंद्र सिंह संघ के स्वयंसेवकों के बीच दत्ताजी, उपनाम से विख्यात 65 वर्षीय दत्तात्रेय होसबले अगले तीन वर्ष तक सरकार्यवाह यानी आरएसएस के महामंत्री का उत्तरदायित्व सम्हालेंगे। उनका सर्वसम्मत चुनाव आरएसएस की प्रतिनिधि सभा में बेंगलुरु के चेन्नाहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में आयोजित बैठक में किया गया। हिन्दू संगठन के लिए अमेरिका, रूस, इंग्लेंण्ड, फ्रांस, नेपाल की यात्रायें कर चुके व मात्र भाषा कन्नड के अलावा संस्कृत, हिन्दी, तमिल, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं के मर्मज्ञ दत्ताजी संघ के 16वें सरकार्यवाह हैं। उनका जन्म 1 दिसंबर 1954 को कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोराबा में हुआ। अंग्रेजी में एमए दत्ताजी प्रतिष्ठित कन्नड पत्रिका असीमा के संस्थापक संपादक हैं। 1968 में केवल 13 वर्ष की आयु में दत्तात्रेय होसबले संघ के स्वयंसेवक बने। 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे़ और करीब 15 वर्षों तक संगठन महामंत्री रहे। इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लगाए जाने के विरोध में उभरे जेपी आंदोलन में उन्होंने संक्री...