Posts

Showing posts from January, 2016

चिंता की बात- गरम होती सर्दी

Image
जनवरी के इस महीने में चिल्ला जाड़ों की जगह दोपहर में न सहन होने की स्थिति तक गरम मौसम से पर्यावरण विज्ञानी खासे चिंतित हैं। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी 10 या 12 तारीख से उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना के चलते सर्दी अपना रंग दिखा सकती है, फिर भी मौसम का बदला हुआ यह रुख मानव और पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य के लिए तो प्रतिकूल है ही साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाने वाला है। कुछ कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार जलवायु में आ रहा यह परिवर्तन खेती के लिए दशकों में तैयार हुए उन्नत बीजों को भी बेकार कर सकता है। बदलता मौसम बाजार को भी चिंतित करने वाला है। कपड़ों से लेकर खाने तक की वस्तुएं बाजार को अस्थिर कर रही हैं। इसके बवजूद अंतरराष्ट्रीय बिरादरी इस समस्या से निपटने के लिए गंभीर नहीं दिखती। बीते दिसंबर माह में पैरिस में हुए जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में यह साफ देखने को मिला जब संपन्न देशों द्वारा विकासशील और गरीब देशों के प्रति अपनाए गए रुख ने हताश ही किया है। विकसित देश किसी भी सूरत में अपनी प्राथमिकताओं में बदलाव करने के लिए तैयार नहीं हैं। दूसरी ओर दुनिया भर...