Posts

Showing posts from April, 2024

बाबासाहब अम्बेडकर की जयंती पर आरएसएस की प्रेरणा से हुआ 80 यूनिट रक्तदान

Image
  बाबासाहब अम्बेडकर की जयंती पर आरएसएस की प्रेरणा से हुआ 80 यूनिट रक्तदान  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित अंत्योदय साप्ताहिक मिलन शाखा, कमला नगर, आगरा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना व रेंजर्स एवं रोवर्स डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज दिनांक  14 अप्रैल को प्रातः 8 से सांय 4 बजे तक सरस्वती विद्या मंदिर, कमला नगर में किया गया। संघ के सेवाभावी स्वयंसेवकों के साथ ही अंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेंजर्स रोवर्स इकाई द्वारा 80 यूनिट रक्तदान लोकतम ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ पंकज भाटिया, डॉ पंकज नगाइच तथा संपूर्ण सिंह द्वारा किया गया इस मौके पर विनोद कुमार पाठक, गिरीश अग्रवाल, सीए शशि अग्रवाल, एडवोकेट उमेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, डा बसंत बहादुर, डा रामवीर चौहान, हरीश गर्ग, श्रीभगवान अग्रवाल, लोकेश कुमार, अशोक कुमार के साथ ही लोकहितम ब्लड बैंक के अनिल अग्रवाल, राकेश मंगल, संजीव जैन, सहित अनेक स्वयंसेवकगण उपस्थित रहे। भवदीय-...