Posts

Showing posts from February, 2023

सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र रहे लक्ष्मण प्रसाद बने सिक्किम के नए राज्यपाल

Image
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का नया राज्यपाल बनाया गया है । वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य हैं। बीती 7 फरवरी को सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद का कार्यकाल समाप्त हो गया था। लक्ष्मण प्रसाद आचार्य उनका स्थान लेंगे। वाराणसी जिले के लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का भाजपा से बहुत पुराना संबंध है। वे संघ के अत्यंत निष्ठावान स्वयंसेवक माने जाते हैं। लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मैं हुई है। वे 1977 तक सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र रहे हैं। पूर्व में वे नगर विकास निगम, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रह चुके हैं  उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अत्यंत करीबी माना जाता है। जब भी प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे पर आते हैं, उस समय लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सदैव उनके साथ नजर आते हैं। उन्हें सिक्किम का नया राज्यपाल बनाए जाने पर अनेक वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी है।